शिवपुरी। शिवपुरी में बीती रात बस कंडक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत करने महिला बुधवार को सिटी कोतवाली थाने पहुंची। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल महिला बड़ोनी से ललितपुर जा रही थी। बड़ोनी से वह चंदेरी पहुंची जहां से उसे ललिलपुर के लिए बस पकड़नी थी। लेकिन वह गलती से शिवपुरी की बस में बैठ गई। शिवपुरी आने के बाद महिला ने बस कंडक्टर से पूछा तो उसने बताया कि ललितपुर की बस सुबह मिलेगी। आप बस में ही रात बिता लीजिए। उसके बाद बस कंडक्टर नशें में धुत होकर वापस आया और महिला को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ोनी की रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए बताया कि वह बीते रोज अपने ससुराल बड़ोनी गांव से मायके ललितपुर जाने के लिए निकली हुई थी। वह पिछोर से चंदेरी की ओर जा रही बस में सवार होकर चंदेरी पहुँची जहां से उसे ललितपुर की ओर जाने वाली बस में बैठना था। लेकिन किसी ने उसे बताया था कि यह बस ललितपुर की ओर जा रही है। इसके बाद वह उक्त बस में सवार हो गई।
बस में सवार महिला के पास बस कंडेक्टर पहुंचा और किराए के दो सौ पचास रुपए बसूल लिए। इसी दौरान उसे अपने ससुराल का रास्ता नहीं दिखा तो उसने कहा कि यह बस कहां जा रही है? तब बस कंडेक्टर ने कहा कि यह बस शिवपुरी जा रही है। महिला ने बताया कि उसने बस कंडेक्टर को बस रुकवाकर उतारने को कहा तो बस कंडेक्टर ने उसे आगे चलकर दूसरी बस में बिठाकर ललितपुर पहुंचाने की बात कह दी। इसके बाद वह चलती बस में ललितपुर जाने वाली बस का इंतजार करती रही।
महिला ने बताया कि शाम ढलने तक बस शिवपुरी बस स्टैंड पहुंच गई। जहां बस में सवार सभी यात्री बस से उतर गए। जब उसने फिर एक बार बस कंडेक्टर से सवाल किए तो कंडेक्टर ने बताया कि जो बस ललितपुर की ओर जानी थी वह बस पूरे रास्ते नहीं मिली अब ललितपुर की ओर जाने वाली बस सुबह मिलेगी। यह बस सुबह होते ही बस स्टैंड आएगी इसलिए वह अन्य कहीं न रुकते हुए रात बस में ही गुजार ले। महिला ने बताया कि बस डीजल भराने के लिए होटल पीएस के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुकी हुई थी इसी दौरान कंडक्टर शराब पीकर आ गया। ड्राइवर जब तक बस में डीजल भरा रहा था इसी दौरान कंडक्टर ने उसके साथ बस की पिछली सीट पर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।
महिला ने बताया कि कंडेक्टर ने शराब के नशे में दुष्कर्म किया इसके बाद रात में बस में ही रुकने के लिए धमका रहा था। कंडेक्टर जब बस में आगे की सीट पर बैठ शराब पी रहा था। इसी दौरान बस के पिछले दरवाजे से वह भाग निकली। रात के अंधेरे में पूछताछ करती हुई वह पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि पीड़िता ने रात में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी कंडेक्टर को पकड़कर उसके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी बस कंडेक्टर ने शराब के नशे में दुष्कर्म की बात कबूल की है।