राशि। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ग्रहों का गोचर होता है। उससे सभी 12 राशियां प्रभावित होती है। कई बार एक ही राशि में कई ग्रहों का गोचर शुभ-अशुभ योग बनाता है। बता दें कि बुध, सूर्य और शुक्र के गोचर से वृश्चिक राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हुआ है। इस योग सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं। जिनको इस समय धनलाभ और कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं।
तुला राशि
चतुर्ग्रही योग तुला राशियों के लिए अनुकूल साबित होगा। यह योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रहा है। जिसे पैसा और वाणी का स्थान माना जाता है। इस समय आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। प्रमोशन होने के चांस है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। तेजी से काम पूरे होंगे। उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।
मकर राशि
चतुर्ग्रही योग आपके लिए इनकम के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के 11वें स्थान में होने जा रहा है। जिसे इनकम और लाभ का भाव माना गया है। इस समय आय में बढ़ोतरी हो सकती है। शेयर बाजार में निवेश से लाभ हो सकता है। व्यापार के सिलसिले में यात्र कर सकते हैं, जो लाभदायक साबित हो सकती है।
कुंभ राशि
चतुर्ग्रही योग कुंभ राशियों के लिए बहुत फलदायी साबित होगा। नौकरी और व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा। नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। कारोबार विस्तार के लिए समय अनुकूल है। कार्यस्थल पर मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा। सिंगल लोगों की किसी खास से मुलाकात हो सकती है।