Saturday, April 19, 2025

एमपी, यूपी बॉर्डर पर चिरूला पुलिस ने दिखाई सख्ती, आने-जाने वाहनों की चेकिंग

दतिया। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड एवं नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीएम सुमीत अग्रवाल के निर्देशन में मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही, शनिवार को एमपी यूपी बॉर्डर (MP – UP Border) पर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ एमपी यूपी बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और बाइक पर घुम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई।

ये भी पढ़े : मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रमुख ब्राह्मण नेताओं में आखिर तकरार क्यों

checking on MP - UP Border
checking on MP – UP Border
दो और चार पहिया वाहनों की चैकिंग 

चार पहिया वाहनों मैं लगी काली फिल्म और गाड़ियों में लगे हुए हुटर चेक किए। वाइक पर बैठें तीन लोगों से पूछताछ की और तलाशी भी ली गई। चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने वाइक पर तीन लोग बैठाकर घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। चार पहिया वाहनों की चैकिंग की।इस कार्यवाही के दौरान चिरुला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़े : उपचुनाव में किन्नर की दावेदारी ने बढ़ाई शिवराज-सिंधिया की टेंशन

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!