CM बोले हाथों में नारियल नहीं तो ,या शराब की बोतल ले लूं

शिवपुरी। उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज भड़के कमलनाथ पर और कहा की नारियल नहीं तो शराब की बोतल ले लू यदि विकास हो रहा है तो विकास के लिए होने वाले भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रमों में नारियल ही फोड़ा जाता है और इसीलिए कमलनाथ मुझ पर नारियल फोडऩे की बात कहकर कह देते है
कि शिवराज जहां जाते है वहां नारियल फोड़ देते है अरे भाई कमलनाथ यदि मप्र में विकास कार्य हो रहे है और वहां भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में नारियल ही फोड़े जाते है लेकिन यदि मप्र के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मेरे नारियल फोडऩे से इतना ऐतराज हो रहा है तो या मैं हाथों में शराब की बोतल लें लूं। 
Chief Minister Shivraj Singh
Chief Minister Shivraj Singh
यह भी पढ़े:हां, मैं नंगे भूखे घर का हूं, इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं – शिवराज सिंह 
 
यह बात कही मप्र के सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने जो स्थानय ग्राम सतनबाड़ा में आयोजित सुभाषपुरा, सतनबाड़ा, नरवर मण्डल के बूथ स्तरीय समेलन काय्रक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN )ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर प्रहार किए और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार तो विकास कहीं नहीं था लेकिन भ्रष्टाचार था और लोग भोपाल तक दौड़ लगाते थे लेकिन मप्र की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों पर ध्यान दिया है
यही कारण है कि मप्र में विकास कार्य होने पर नारियल ही फोड़े जाते है लेकिन इस पर भी कांग्रेस के कमल नाथ का ऐतराज है और वह हमारे नारियल फोडऩे से ही परेशान हो उठते है अरे भाई यदि विकास कांग्रेस ने किया होता तो फिर शिवराज नहीं कमलनाथ नारियल फोड़ते लेकिन उन्हें तो अब नारियल से ही एलर्जी हो रही है तो हम या हाथों में अब शराब की बोतल ले लें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!