सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की कॉन्फ्रेंस में दिए ये अहम निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में शराब की कीमतें इसलिए कम की जा रही है, ताकि अवैध रूप से होने वाली बिक्री रुके। हालांकि उन्होंने मैदानी अफसरों से कहा कि इसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। मप्र में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह नीति 1 अप्रैल से लागू होगी। जिसमें विदेशी शराब 20% तक सस्ती करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

 

 

सीएम शिवराज ने भिंड में अवैध शराब से हुई मौतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, भिंड में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जो यह कर रहे, वो नर पिशाच हैं। मैं भिंड एसपी से पूछना चाहता हूं कि ये लापरवाही क्यों और कैसे हुई? सीएम ने एडीजी चंबल से पूछा कि आप क्या कर रहे थे? इतनी बड़ी घटना कैसे हुई

error: Content is protected !!
Exit mobile version