नीति आयोग की बैठक के लिए आज दिल्‍ली रवाना होंगे CM शिवराज

0
9

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात 09 बजे दिल्‍ली रवाना होंगे। वह अगले दो दिन दिल्‍ली में ही रहेंगे। कल यानी 27 मई को वह नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में वह राज्‍य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्‍धियों के बारे में चर्चा करेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।

 

इसके अलावा सीएम परसो 28 मई को प्रातः नए संसद भवन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। इसके उपरांत वह मुख्यमंत्री शिवराज नीति आयोग द्वारा आयोजित सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। रविवार देर शाम सीएम शिवराज का भोपाल वापस लौटने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि दिल्‍ली में दो दिन के इस प्रवास के दौरान सीएम शिवराज पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से भी मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी में मची अंदरूनी खींचतान को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here