देश। कोरोना (Corona) के भारत में पिछले 24 घंटों में 73,272 नए मामले सामने आए हैं। जिसमे 926 मौतें हुई हैं। अभी तक के कोरोना (Corona) के देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 69,79,424 हो गई है।
ये भी पढ़े : भिंड में अज्ञात युवक द्वारा चली गोली, विवाद देख रहे दो बच्चों में लगी, हुए घायल
कोरोना (Corona) कुल आकड़े –
- सक्रिय मामले – 8,83,185
- ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 59,88,823
- मौतें- 1,07,416
मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमित की संख्या 1,42,022 पहुंची।
मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल आकड़े –
- ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 1,22,687
- एक्टिव मामले – 16,788
- मौतें – 2,547
कोरोना के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज, अभी तक की कोरोना से सबसे ज्यादा मौते भी महाराष्ट्र में हुई है।
वायरस किसके द्वारा फैल सकता है –
कोरोना फैलने के लिए प्राथमिक मार्ग व्यक्ति-से-व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से होता है। कोरोना वायरस (Corona virus) के बैक्टीरिया भोजन में मिक्स नहीं हो सकते हैं। इसके फैलने के लिए एक जानवर या मानव के होने की आवश्यकता होती है।
जब किसी संक्रमित व्यक्ति को खांसी या छींक आती है तो उसे हाथ मुँह पर रखना चाहिए।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप