Home एमपी समाचार मध्यप्रदेश में अनलॉक होते ही फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार,सबसे ज्यादा एक्टिव...

मध्यप्रदेश में अनलॉक होते ही फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार,सबसे ज्यादा एक्टिव केस 

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही कोरोना मामलों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों में राजधानी समेत इंदौर, जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर सरकार की चिंता भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में अभी संक्रमण की रफ्तार धीमी है। लेकिन इसमें कभी भी वृद्धि हो सकती है। इस पूरे मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह काबू में नहीं है अगर इसमें ढील दी गई तो मामलों में कभी भी बढ़ोतरी हो सकती है।

भोपाल में बुधवार को कोरना के 5 केस मिले थे। वहीं गुरूवार को यहां संक्रमण की संख्या बढ़कर 10 हो गई। शुक्रवार को यहां कोरोना के 6 केस देखने को मिले। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण अभी काबू नहीं हुआ है इसलिए नए केस हर दिन घट-बढ़कर आ रहे हैं। वहीं इंदौर में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है, इदौर में 30 जून को जहां केवल पांच नए केस सामने आए थे। वहीं दो दिनों में इसकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है। जबलपुर में भी नए केस सामने आ रहे हैं। पूरे प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मामले सामने आए है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसो की संख्या 570 है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 132 राजधानी के है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version