Home एमपी समाचार MP में 4 और 5 जुलाई को वैक्सीन का दूसरा डोज ही...

MP में 4 और 5 जुलाई को वैक्सीन का दूसरा डोज ही लगेगा, सप्ताह में 4 दिन होगा वैक्सीनेशन

corona vaccination

भोपाल। प्रदेश में 1 जुलाई से वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर पूर्व में जारी किए गए निर्देशों में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसमें अब 3 जुलाई को कोवैक्सीन और 5 जुलाई सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन के केवल सेकंड डोज ही लगाए जाएगे। जिलों में वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए नागरिकों के मोबिलाइजेशन करवाए जाएंग जिससे टीकाकरण में परेशानी ना हो।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश में 1 और 3 जुलाई को वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाने थे लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए अब प्रदेश के जिलों में 3 जुलाई शनिवार को कोवैक्सीन और 5 जुलाई सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन के केवल दूसरे डोज ही लगाए जाएगे।5 जुलाई के बाद हर सप्ताह 4 दिन वैक्सीनेशन करने का सरकार ने फैसला किया है। प्रदेश में 3 और 5 जुलाई को पहला डोज लगा चुके लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके साथ ही सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन करवाया जाएगा जिसमें से मंगलवार और शुक्रवार को सभी अस्पतालों में अन्य टीके लगाए जाएंगे। वहीं रविवार को अवकाश रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version