डबरा। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-election) होने जा रहे हैं। इसमें से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाली डबरा विधानसभा में भी उपचुनाव (By-election) हैं। इस सीट से चुनाव की बात करें तो इस सीट पर मुद्दे बहुत हैं। जन समस्याएं बहुत हैं, लेकिन दोनों ही पार्टियां लोगों को आपसी वाद विवाद में उलझाए रखना चाहती है। ताकि उन्हें जनता के सामने रोजगार विकास स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात ना करना पड़े। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सभी पार्टी के बीच आपसी मतभेद बड़ता जा रहा है। सभी पार्टी के प्रत्याशी खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगे हुए है। कुछ इमोशनल कार्ड खेल रहे है तो कुछ धमकियों से वोट पाने की कोशिश कर रहे है।
अपने डबरा विधानसभा के उपचुनाव (By-election) में भी रोमांच आता जा रहा है।
ये भी पढ़े : कांग्रेस का आरोप – बीजेपी प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां
पहले रोए राजे अब इमारती
डबरा विधानसभा उपचुनाव (By-election) के रोमांच की बात करें तो यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है। दोनों ही प्रत्याशी, कांग्रेश से सुरेश राजे और भाजपा से इमरती देवी सुमन जाने पहचाने सीधे सरल लोकप्रिय नेता हैं। आम जन से सीधा जुड़ाव रखते है, और आपस में समधी समधन के रिश्ते में भी बंधे हुए हैं। जब सुरेश राजे कांग्रेस के टिकिट पर अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करने जा रहे थे तब वह अपनी मां का आशीर्वाद लेते समय भबुक हो कर रो पड़े थे और अब इमरती देवी कमलनाथ द्वारा दिए विवादित बयान के बाद भावुक होकर रो पड़ी है। इन दोनों ही नेता के भावनाओं से लगता है के डबरा विधानसभा उपचुनाव (By-election) हाल की स्थिति में तो मुद्दों से दूर आंसुओं में बहता जा रहा है।
अब देखना ये है की ये चुनाव किसके घर मिठाइयां बटेंगी।
ये भी पढ़े : रेलवे – त्यौहारी मौसम में यात्रियों के लिए चलेगी ये नई स्पेशल पूजा ट्रेनें
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप