बाबरी ढांचा विध्वंस केस पर फैसला कल, जयभान सिंह पवैया ने दिया बयान

ग्वालियर। Jaibhan Singh Pawaiya मध्य प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मथुरा और काशी को लेकर एक बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी विश्वनाथ का भी उद्धार होना चाहिए।  क्योंकि ऐसा भारत के 110 करोड़ हिंदुओं का सपना है।

ये बाते उन्होंने लखनऊ रवाना होने से पहले कही।

ये भी पढ़े : CORONA से  मध्य प्रदेश में ब्लड बैंक का स्टॉक खत्म

कल आएगा फैसला 

आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ था। जिसमें 36 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें बीजेपी नेता Jaibhan Singh Pawaiya का भी नाम है।

इस मामले में 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष कोर्ट में फैसला आना है।

ये भी पढ़े : Corona : भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी

जेल में रहा तो राम का काम करूंगा, बाहर रहा तो  राम और देश के नाम करूंगा 

गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने एक बयान में कहा था कि मैं लंगोटी साथ लेकर लखनऊ जा रहा हूं। जेल में रहा तो राम का काम करूंगा, वहीं अगर जेल के बाहर रहा तो बचा हुआ जीवन राम और राष्ट्र के नाम है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कितनों ने खून, तो कितनों ने पसीना बहाया है।

अब जाकर राम मंदिर निर्माण होते देख पा रहा हूं।

ये भी पढ़े : Covid-19 पॉजिटिव मामलो की संख्या 60 लाख पार

Daily updates के लिए अभी डाउनलोड करे : MP Samachar Mobile App

error: Content is protected !!
Exit mobile version