الرئيسية प्रदेश MP में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ मुश्किल,ये है वजह 

MP में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ मुश्किल,ये है वजह 

driving license

भोपाल | प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को देखते हुए परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार ने निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होते ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए परिवहन आयुक्त ने इस तरह के लिखित निर्देश क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारी को जारी किए हैं। हालांकि इस तरह की कार्रवाई परिवहन विभाग, महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही करेगा।

सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी क्रियान्वयन समिति पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में सभी आरटीओ को पत्र जारी किया है, ताकि महिला अपराध पर लगाम लगाई जा सके इसके साथ ही व्यवसायिक वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से चरित्र सत्यापन कराने के बाद ही लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक व्यवसायिक लाइसेंस बनवाने के लिए पुलिस विभाग के चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ती थी।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  





error: Content is protected !!
Exit mobile version