MP में नई पार्किंग पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार, पहले 15 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में होगा लागू 

भोपाल। मध्य प्रदेश में नई पार्किंग पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह मंजूर होकर नियम बन जाएगा। फिलहाल यह भोपाल-इंदौर सहित उन सभी शहरों के लिए तैयार हो चुका है, जिनकी आबादी 15 लाख से ज्यादा है। उन शहरों में गाड़ी खरीदने से पहले मालिकों को पार्किंग सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा।

ये भी पढ़े : PM नरेंद्र मोदी शिक्षक पर्व को करेंगे संबोधित, आज करेंगे वर्चुअली संवाद

प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मौजूदा जरूरतों और समस्याओं के मद्देनजर नई पॉलिसी होगी। बड़े शहरों में गाड़ी खरीदने से पहले मालिकों को पार्किंग सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा। जल्द ही प्रदेश को नई पार्किंग नीति मिलेगी। मध्यप्रदेश के महानगरों में चार पहिया वाहन खरीदने के लिए पार्किंग पॉलिसी अनिवार्य करने की योजना है। इसके लिए पार्किंग स्पेस सर्टिफिकेट की व्यवस्था लागू की जा सकती है। कई कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट व क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते कलस्टर पार्किंग पर विचार किया जा रहा है। पार्किंग स्थान की कमी को

ये भी पढ़े : महाकाल की नगरी में सिंधिया का भव्य स्वागत, सिंधिया का दावा 60 दिनों में बढ़ीं 400 फ्लाइट्स

error: Content is protected !!
Exit mobile version