16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

आचार सहिंता के चलते आधा दर्जन से ज्यादा विभागों में नियुक्तियों को रोक लगी

Must read

भोपाल। आचार संहिता से मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। क्योंकि चुनावी आचार संहिता के चलते प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों में चल नियुक्तियों को रोक दिया गया है। अब ये भर्तियां उपचुनाव बाद की जाएंगी।

ये भी पढ़े : Jyotiraditya Scindia भोपाल पहुंच शिवराज से करेंगे मुलाकात,कमलनाथ करेंगे उपचुनाव की मीटिंग

शिक्षा विभाग में होने वाली 15 हजार पदों पर भर्तियों को रोक दिया गया है। इसके अलावा गृह विभाग में पुलिस आरक्षक के 327 पदों पर होने वाली भर्तियों को भी रोक दिया गया है।  साथ ही कृषि विभाग 863, राजस्व विभाग में 372, कौशल विकास विभाग में 302, एमपीयूडीसी में 52, एनएचएम में 3800 पद, आयुष लैक्चरर के 95, स्वास्थ्य विभाग के 2150, जेल प्रहरी के 282 पदों पर होने वाली भर्तियों को रोक दिया गया है।

ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख भी जारी कर दिया है। सभी 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव 3 नवंबर को होंगे, जबकि रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ये भर्तियां अब 2021 में ही पूरी जाएंगी।

ये भी पढ़े : केंद्र सरकार या तो यूपी में नेतृत्व परिवर्तन करें या राष्ट्रपति शासन लगाए- मायावती

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!