अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में लगी आग, मरीजों में हड़कंप

दमोह। दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के राय चौराहा पर संचालित निजी मिशन अस्पताल में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। पास में ही कुछ मरीजों का डायलिसिस चल रहा था। जिन्हें तत्काल ही बाहर निकाला गया। थोड़ी सी भी देर होने पर अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने अस्पताल से धुआं निकलते देखा तो तत्काल अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी और खुद ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इसके बाद फायर बिग्रेड वाहन पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामले की जानकारी ली। एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। हालांकि जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।

 

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे मिशन अस्पताल के सर्जीकल वार्ड से धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों को सूचित किया। अंदर जाकर देखा तो सर्जीकल वार्ड में आग लगी थी। यहां लगे फायर सिस्टम का उपयोग नहीं हो सका स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया और अस्पताल के वार्ड के कांच फोड़े गए ताकि धुआं बाहर निकल सके। अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा भी आग को काबू करने के प्रयास शुरू किए गए और फायर बिग्रेड वाहन और कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। पास ही पांच मरीजों का डायलिसिस चल रहा था। जैसे ही अस्पताल के अन्य वार्डों में धुआं भरने लगा सबसे पहले इन मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इसके बाद फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझाना शुरू किया गया।

 

काफी देर तक अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा और इलाज कराने वाले मरीज भी सख्ते में आ गए। अस्पताल के कर्मचारी अंकित भावसाल ने बताया कि सर्जीकल वार्ड बंद था उसके एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। वार्ड में कोई मरीज नहीं था। वहीं जो मरीज डायलिसिस करा रहे थे, उन्हें वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। एयर फायर सिस्टम से आग बुझाई गई है क्योंकि फायर बिग्रेड वाहन कुछ देरी से पहुंचा था। बाकी कोई और जनहानि नहीं हुई है। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मिशन अस्पताल में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो बताया गया कि एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी है बाकी जांच में सभी चीजें निकलकर सामने आएंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!