14.1 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

फ्लिपकार्ट देगी ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ‘डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’

Must read

देश। Flipkart ने फेस्टिव सीजन के दौरान कस्टमर्स के साथ ऑनलाइन फ्रॉड ना हो इसके लिए बजार आलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के साथ करार किया है। इस करार के तहत Flipkart अपने कस्टमर्स को ‘डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’ देगी।

‘डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’ पॉलिसी अलग तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के दौरान कस्टमर्स के वित्तीय नुकसान की भरपाई करेगी।

यह फ्रॉड डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौरान हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में 3 नवम्बर को होगी वोटिंग, 10 नवम्बर को नतीज़े सामने आएंगे

कस्टमर को क्या करना होगा 

फ्लिपकार्ट ने कस्टमर के सामने एक साल में 50 हजार रुपये के कवर के लिए 183 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इसी तरह एक लाख रुपये के लिए 312 रुपये और 2 लाख रुपये के लिए 561 रुपये का प्रीमियम देना होगा। कवर 10 लाख रुपये तक के लिए जा सकते हैं। कस्टमर के साथ कोई फ्रॉड होता है और वह 90 दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट करता है तो उसे क्लेम मिल सकता है।

इस पॉलिसी का लाभ कस्टमर विदेश यात्रा के दौरान भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े : Prime Minister Narendra Modi ने आज कृषि कानून, श्रम कानूनों का जिक्र किया

Flipkart कौन कौन से शहरों में करेंगा एंट्री 

बता दें डिजिटल बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए 12 नए शहरों में एंट्री की घोषणा की है। अब फ्लिपकार्ट होलसेल गाजियाबाद, फरीदाबाद, मैसुरू, चंडीगढ़ ट्रायसिटी, मेरठ, आगरा, जयपुर में ऑपरेट करेगा।

बाकि थाने-भिवंडी-उल्हासनगर, ग्रेटर मुम्बई, वसई-मीरा-भयंदर, थाने (कल्याण-दोम्बीवली) और थाने (नवी मुम्बई) में भी ऑपरेट करेगा।

इन शहरों में Flipkart होलसेल ने फैशन कटेगरी के लिहाज से विस्तार किया है।

साथ ही साथ इसका मकसद किराना और माइक्रो, छोटे और मझोले व्यवसायियों को डिजिटली मजबूत करना है।

ये भी पढ़े : हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप कर काटी जीभ, तोड़ी रीढ़ की हड्डी ताकि घर न जा पाए

किस सेक्टर में किया विस्तार 

इस साल के अंत तक Flipkart होलसेल ने होम एवं किचन कटेगरी के साथ-साथ ग्रॉसरी सेगमेंट में भी विस्तार की योजना बनाई है।

फ्लिपकार्ट लॉन्च के समय बस होलसेल गुरुग्राम, दिल्ली और बेंगलुरू मे उपलब्ध था।

लेकिन सिर्फ फुटवियर तथा अपेरेल कटेगरी में ही था।

ये भी पढ़े : बाबरी ढांचा विध्वंस केस पर फैसला कल, जयभान सिंह पवैया ने दिया बयान

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!