الرئيسية प्रदेश पूर्व CM कमलनथा ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर से निशाना...

पूर्व CM कमलनथा ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा , चुनावी घोषणा जुमला और धोखा साबित हुई 

KAMALNATH

भोपाल | मध्यप्रदेश। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम के मुताबिक एक और चुनावी घोषणा जुमला और धोखा साबित  हुई  है। मंडी टैक्स में 3 माह के लिए दी गई परीक्षण अस्थाई छूट को कृषि उपज व्यापारियों के साथ बड़ा धोखा बताया है।

ये भी पढ़े : मास्क गले में लटकाने वाले हो जाए अलर्ट, पुलिस दर्ज करेगी FIR

पूर्व सीएम के मुताबिक इससे ना व्यापारियों का भला होगा ना किसानों का। व्यापारियों ने किसान हित में और व्यापारियों के हित में सरकार के सामने कई जायज मांगें रखी थी, लेकिन किसी पर भी फ़ैसला नहीं हुआ। मंडी टैक्स की यह छूट भी स्थायी रूप से लागू होना चाहिये था।

 
वर्तमान समय में मंडी में ऐसे ही आवक कम होने की कगार पर है। ऐसे में मात्र तीन माह के लिये मिली अस्थायी छूट का कोई बड़ा फायदा व्यापारियों को नहीं मिलेगा? बाद में रेवेन्यू लॉस के नाम पर मंडी टैक्स फिर बढ़ा दिया जाएगा। अभी सिर्फ़ गुमराह करने के लिए लिया गया निर्णय है। इससे कृषि उपज व्यापारियों को कोई बड़ा फ़ायदा नहीं, यदि सरकार व्यापारियों का और किसानों का हित चाहती है तो इसे स्थायी रूप से लागू करें और उनकी सभी जायज़ मांगों पर तत्काल निर्णय लें।

ये भी पढ़े :अर्नब को अंतरिम बेल देने के कारणों को SC ने किया स्पष्ट, कहा- पुलिस FIR में लगाए गए आरोप नहीं हुए साबित   

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version