الرئيسية एमपी समाचार 1 अप्रैल से नए वित्तवर्ष में आम आदमी को महंगाई के...

1 अप्रैल से नए वित्तवर्ष में आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर लगेगा तगड़ा झटका

April 1

नई दिल्ली | 1 अप्रैल से नए  वित्तवर्ष का आगाज हो जाएगा. लेकिन नए वित्तवर्ष में आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर तगड़ा झटका लगने वाला है. योंकि रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी होने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन कौन-सी चीजें 1 अप्रैल से महंगी होने जा रही हैं। मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटो कंपनियों ने 1 अप्रैल 2021 से कार और बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी के अलावा निशान और रेनॉ की कारें भी 1 अप्रैल से महंगी होजाएंगी. वहीं हीरो ने टू-व्हीलर के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. वहीं किसानों को भी झटका लगने वाला है| 

 
क्योंकि  टैक्टर  के दाम भी बढ़ रहे हैं। 1 अप्रैल 20201 से टीवी के दाम बढ़ जाएंगे.1 अप्रैल 2021 से टेलीविजन के दाम 2000 रुपये सलेकर 3000 रुपये तक बढऩे की संभावना है. 1 अप्रैल से मोबाइल , मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल चार्जर, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोन वगैरह शामिल हैं. नए विा वर्ष से एसी और रेफ्रिजरेटर के दाम बढऩे वाले हैं. कंपनियों ने कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी का हवाला दिया है. एयर कंडीशनर के दाम 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ सकते हैं. नागर विमानन महानिदेशालय पहली अप्रैल से एयर सिक्युरिटी फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिससे हवाई सफर महंगा हो जाएगा।  
error: Content is protected !!
Exit mobile version