Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

MP में किसानों से ₹2600 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी सरकार, सीएम की घोषणा

जबलपुर। जिले के उमरिया ग्राम में अत्याधुनिक गोशाला का भूमिपूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की घोषणा की। कहा कि आगामी वर्षों में इसे 2800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान बोने वाले वाले हर किसान के खाते में इस बार से दो हजार रुपये हेक्टेयर या 400 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से धनराशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने गोशाला को देवधाम बताया। उन्होंने मप्र को देश का नंबर एक राज्य बनाने का दावा किया। उन्होंने अत्याधुनिक गोशाला में बेसहारा, अपाहिज गोवंश का सेवा स्थल बनाने की बात कही।

इसके अलावा अच्छी नस्ल के बछड़े किसानों को देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने 2028 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि सरकार करीब 2.70 लाख पदों को भरने की दिशा में काम कर रही है। इसके अलावा अशासकीय और अन्य क्षेत्र के लाखों पदों पर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 फरवरी को सरकार की तरफ से प्रदेश के सरकारी स्कूलों से 12वीं पास करने वाले हर युवा को 25-25 हजार रुपये लैपटाप के लिए दिए जाएंगे।

संजय गांधी ताप विद्युत गृह में बनेगी 660 मेगावाट की नई इकाई
नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट इकाई के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में पांच इकाइयों से 1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री को चित्रकार रूपा बैगा और सकून बैगा द्वारा निर्मित बैगा चित्रकला की तस्वीर भेंट की गई।

कार्यक्रम में यादव ने कहा कि बांधवगढ़ में बीमार होने वाले और बूढ़े बाघों का बेहतर उपचार हो सके इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाहर एक चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा।

Exit mobile version