Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, 4 की मौत, 2 घायल

मैहर। गुरुवार तड़के एनएच-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बस को मारी टक्कर
हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज कुंभ मेले जा रही एक बस को पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार भोपाल के 7 कुंभ यात्रियों में से 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों का इलाज जारी, बस चालक फरार
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रीवा रेफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

प्रशासन ने परिजनों को दी सूचना
मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है।

Exit mobile version