Home एमपी समाचार गृहमंत्री ने इंदौर को दी सौगात ,कोरोना की तीसरी लहर को लेकर...

गृहमंत्री ने इंदौर को दी सौगात ,कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कही ये बाड़ी बात

इंदौर : के प्रभारी बनने के बाद पहली बार कोरोना के तीसरी लहर की समीक्षा करने आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है। हमने 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर ली है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान इंदौरियों को कुछ सौगातें भी दी। उन्होंने बंगाली फ्लाईओवर को स्व. माधवराव सिंधिया सेतू के नाम पर रखने की बात कही। वहीं, एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की भी घोषणा की। बाणगंगा अस्पताल अब 100 बिस्तरों वाला होगा। यह बात भी उन्होंने कही।

प्रभारी मंत्री नराेत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में काेराेना अब नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश आज 29 नए मामले आए, जबकि 38 लाेग ठीक हाेकर घर लाैटे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजाें की संख्या की बात करें ताे 403 मरीज हैं। प्रदेश में काेराेना समाप्ति की ओर है। मुख्यमंत्री खुद समीक्षा कर रहे हैं। हमारा प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट का टारगेट है। इसमें इंदाैर में प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट का लक्षय रखाा गया है।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर काे देखते हुए बेडों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार 520 तक कर दी गई है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए 1500 बिस्तरों की अलग से व्यवस्था है। कोरोना से निपटने के लिए 42 अस्पताल अलग से चिन्हित कर लिए गए हैं। ऑक्सीजन की हमने 65 प्वाइंट पर व्यवस्था की है। इसके लिए 52 करोड़ रुपए की लागत आई है। उन्होंने बताया कि 15 लाख आबादी को कोराेना काल में राशन की व्यवस्था की गई। कोरोना काल में मृत व्यक्ति के परिवार को एक महीने के भीतर अनुकंपा नियुक्त दे दी जाएगी।

मिश्रा ने कहा कि बंगाली फ्लाई ओवर को स्व. माधव राव सिंधिया सेतू के नाम पर रखा जाना तय हुआ है। एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का तय किया गया है। जो अधिकारी लंबे समय से जमे हुए हैं, आने वाले समय में उनका तबादला किया जाएगा। इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। जो भूमाफिया फरार हैं, उन्हें पकड़ने और बचे भू माफियाओं को चिन्हित करने को कहा गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version