गाड़ दूंगा,टांग दूंगा,लटका दूंगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड़ रहे,ना टंग रहे,ना लटक रहे :कमलनाथ

भोपाल | मध्यप्रदेश प्रदेश में एक के बाद एक सामने आ रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नए तरीके से रेमडेसिविर माफिया सामने आया है।

पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि एक नए तरीक़े का माफिया सामने आया है, वो है “रेमडेसिविर माफिया“ जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है। कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है। कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है। आखिर ऐसे माफ़ियाओं को किसका संरक्षण? ऐसे माफ़ियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। गाड़ दूंगा,टांग दूंगा,लटका दूंगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड़ रहे,ना टंग रहे,ना लटक रहे।

बता दें कि जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओमती थाना पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल का फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोखा का RT-PCR सैम्पल जांच के लिए भेजा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!