नामांकन भरने से पहले इमरती देवी ने छुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पैर औऱ बोली…

ग्वालियर :- कैबिनेट मंत्री इमरती देवी तो वैसे अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती हैं, कभी वे खुद को कलेक्टर से ऊपर बताती हैं तो कभी कहती हैं कि वे उपमुख्यमंत्री बनेंगीं। लेकिन इस बार उन्होंने इससे हटकर काम किया है।  ग्वालियर ज़िले की डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी सुमन (Imarti Devi) ने आज अपना नामांकन भरा है। इससे पहले वो पूर्व चीनोर चुंगी स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :  मध्यप्रदेश में दमोह की हवा सबसे ज्यादा खराब
 

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इमरती देवी काफी अनुभवी हैं। वे कई बार नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। मैं पहले भी उनके साथ था, मैं आज भी उनके साथ हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि पहले इमरती देवी की पहचान मुझसे थी और आज मेरी पहचान इमरती देवी से है। उन्होंने आगे कहा कि इस उपचुनाव में जीत का आंकड़ा 80 हजार के पार होगा।

 

Imarti Devi narrotam mishra

इसके साथ ही इमरती देवी ने जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि, क्षेत्र की जनता मेरे साथ है इसलिए वह इस बार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़कर और भी बड़ी जीत दर्ज कराएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!