الرئيسية विदेश Pakistan के ‘प्रपंच’ पर भारत का करारा जवाब

Pakistan के ‘प्रपंच’ पर भारत का करारा जवाब

india's befitting reply to pakistan's lie

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इसी बीच संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक भी चल रही है. इस बैठक में वर्चुअल तरीके से दुनिया के शीर्ष नेता शामिल हुए, जिसमें बात करते हुए Pakistan के पीएम इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया. इमरान खान के बयान के बाद भारत सरकार की तरफ से मिजितो विनितो ने पाकिस्तान की जमकर खबर ली. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब PoK खाली करना होगा.

ओसामा बिन लादेन को इमरान खान ने बताया था शहीद: भारत

भारत का पक्ष रखते हुए मिजितो विनितो ने कहा कि  इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ करार दिया था. यही नहीं, खुद इमरान खान ने 2019 में अमेरिका में माना था कि उनके देश में 30 से 40 हजार आतंकियों के ट्रेनिंग दी गई. और फिर उन्हें भारत और अफगानिस्तान  में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा गया. खास कर भारत के जम्मू और कश्मीर  में. ‘

पीओके खाली करे पाकिस्तान

उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जिन इलाकों पर ‘पाकिस्तान का कब्जा है. उसे खाली किया जाए.’ राइट टू रिप्लाई के तहत भारत ने पाकिस्तान को ये जवाब दिया है।

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

MP Samachar का ऐप फ़्री में डाउनलोड करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.mpsamachar

error: Content is protected !!
Exit mobile version