कल से शुरू इंडिया के त्यौहार UAE में खेला जाएगा IPL 2020

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में करना पड़ रहा है। बीसीसीआई आइ पीएल 2020 का आयोजन यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में करा रही है। इससे पहले भी यूएई में आइ पीएल खेला जा चुका है साल 2014 में बीसीसीआई ने करीब 30 फीसदी मैच यूएई में आयोजित कराए थे IPL 2020 का आयोजन पहले मार्च से मई तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने इसके आयोजन को स्थगित करने पर मजबूर कर दिया था। यही कारण था कि बीसीसीआई को इस साल लीग का आयोजन कराना था और भारत में बढ़ते कोरोना केसों की वजह से इसे यूएई शिफ्ट किया गया था। इस बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 भी स्थगित किया गया था  आइए जानें यूएई के तीन स्टेडियमों की ख़ासियत और खूबसूरती के बारे में यूएई के दुबई में एकमात्र स्टेडियम है, जिसका नाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।

IPL

क्रिकेट के अलावा भी इसमें कई अन्य खेलों का आयोजन होता है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25 हजार है, लेकिन आइ पीएल 2020 के शुरुआती मैचों में दर्शकों के आने पर पाबंदी है  ऐसे में इस क्षमता के कोई मायने नहीं रह जाते  इस स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को ‘रिंग ऑफ फायर’ नाम दिया गया है  स्टेडियम के चारों तरफ 350 फ्लडलाइट इसकी गोल छत की परिधि के आसपास लगी हैं, जिससे जमीन पर खिलाड़ियों की छाया कम से कम बनती है यूएई के शारजाह में स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम भारतीय फैंस के जहन में दशकों से जिंदा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तमाम मैच यहां खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 17 हजार है, लेकिन आइपीएल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम को सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने का दर्जा प्राप्त है। 1980 के दशक में बने इस स्टेडियम को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है यूएई में तीसरा और आखिरी स्टेडियम अबू धाबी में है, जिसका नाम शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 20 हजार है, लेकिन कुर्सियां लगाकर इसे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, आइ पीएल 2020 में ऐसी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि टूर्नामेंट बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जाएगा। इसकी खूबसूरती ये है कि इसके एक तरफ ऐसा स्टैंड है, जो सभी को आकर्षित करता है। एक कैनोपी ऊपर की तरफ जा रही है, जहां कई बार खिलाड़ी गेंद भी मार देते हैं।

 
error: Content is protected !!
Exit mobile version