Home प्रदेश मास्क गले में लटकाने वाले हो जाए अलर्ट, पुलिस दर्ज करेगी FIR

मास्क गले में लटकाने वाले हो जाए अलर्ट, पुलिस दर्ज करेगी FIR

Masks

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। ​फिर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

 

जिला प्रशासन ने फिर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हैं। एसडीएम खुद इसकी निगरानी करेंगे। इसके अलवा थाना स्तर पर भी मास्क नहीं पहनने वालों की चेकिंग होगी।

 

आदेश के अनुसार घर से निकलने से पहले, सार्वजनिक जगह पर जाने से पहले मास्क जरूरी पहनना होगा। वहीं जो लोग सिर्फ दिखावे के लिए मास्क गले में लटकाते हुए पकड़े गए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिष्ठानों में मास्क और सेनीटाइजर नहीं रखने पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रतिष्ठान को तीन दिन के लिए सील किया जाएगा।

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version