धर्मांतरण पर MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में बच्चियों, बालिकाओं और बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाएगी। इसके अलावा, जो लोग जोर-जबरदस्ती या बहला-फुसलाकर विवाह और धर्म परिवर्तन करवाएंगे, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत सजा मिलेगी।

सीएम डॉ. यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा। धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत, जो लोग दूसरों को बहला-फुसलाकर या दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करवाएंगे, उनके खिलाफ सरकार कठोर सजा का प्रावधान करेगी।

महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ दुराचार के मामलों में सरकार अत्यंत सख्त है, और इसके दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है, ताकि ऐसे अपराधियों को जीवन जीने का कोई अधिकार न मिले।

सीएम ने यह भी कहा कि धर्मांतरण की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सरकार किसी भी हालत में समाज में धर्मांतरण या दुराचार को बढ़ावा नहीं होने देगी और इन घृणित कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए : हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षाओं में लापरवाही पड़ी भारी, पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!
Exit mobile version