G-LDSFEPM48Y

नरोत्तम मिश्रा नें कहा कांग्रेस का वचन पत्र कांग्रेस का कपट पत्र है 

दतिया | कांग्रेस के वचन पत्र को लिकर बोले प्रदेश के गृह,जेल एवम संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने विधान सभा क्षेत्र दतिया में कही। उन्होंने कहा कमलनाथ का यह वचन पत्र फिल्म की तरह पार्ट टू है। उन्होंने कहा 15 माह में जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी को चौपट कर दिया हो वह प्रदेश का कैसे बना पाएंगे। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तीन दिवसीय चंबल संभाग क दौरे पर है और विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ और आम सभाए संबोधित कर रहे हैं | 
 
 
शनिवार को उनकी नुक्कड़ सभाएं भांडेर विधानसभा में है। प्रदेश ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को भांडेर के कई गांवों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया । डॉ मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया के समर्थन में ग्राम तिघरा रिवरिया में कई नुक्कड़ सभाएं ली और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनु भारती भी आज डॉ मिश्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!