PHQ के पत्र से मचा हड़कंप, DSP, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर पर होगा बड़ा असर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस में लंबी अवधि तक एक ही जिले में तैनात रहे डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले की प्रक्रिया शुरू।

ग्वालियर। प्रदेश भर में एक ही जिले में लंबी अवधि तक तैनात रहे डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले होंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने एक पत्र जारी कर सभी पुलिस आयुक्तों, जिलों के पुलिस अधीक्षकों, पीटीएस और अन्य शाखाओं के अधिकारियों से ऐसे पुलिस कर्मियों की जानकारी मांगी है।

18 फरवरी को जारी किए गए इस पत्र से प्रदेशभर के उन पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई है, जिन्होंने एक ही जिले में मिलाकर 10 साल या उससे अधिक समय सेवा दी है।

25 फरवरी तक भेजनी है जानकारी

पीएचक्यू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से 25 फरवरी तक इन पुलिस अधिकारियों की जानकारी मांगी है। इस बदलाव के पीछे तर्क है कि लगातार एक ही जिले में तैनात रहने से पुलिस अधिकारियों की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगते हैं, और ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं।

इस फैसले से प्रदेशभर के डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के बड़े पैमाने पर तबादले होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, जो पुलिस अधिकारी तबादले के प्रयास में थे, यदि वे इस श्रेणी में आते हैं तो वे भी प्रभावित हो सकते हैं।

ग्वालियर और चंबल जोन के जिलों में भी ऐसे कई अधिकारी हैं, जो सब इंस्पेक्टर से लेकर इंस्पेक्टर और डीएसपी तक के पदों पर एक ही जिले में 10 साल या उससे अधिक समय तक तैनात रहे हैं।

पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश के कई जिलों में गृह जिले में तैनाती की बड़ी गफलत देखने को मिलती है। कई पुलिस अधिकारी अपने घर के पास ही तैनात होते हैं, जबकि उनके गृह जिले आसपास होते हैं, और इसके कारण वे लंबे समय तक वहीं बने रहते हैं।

यह भी पढ़िए : MP के किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये बड़ी सौगात

error: Content is protected !!
Exit mobile version