कोरोना पर लगाम लगाने पर हो सकता है बड़ा ऐलान मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी 17 मार्च को करेंगे बैठक

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है। मामलों में तेजी आने के बाद केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र में अचानक फिर से बढ़े मामलों के बाद राज्य सरकार ने कई नागपुर में लॉकडाउन लगा दिया।

इसके आलवा गुजरात में भी केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। इधर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में भी कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। वहीं अब बढ़ते कोरोना केस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

कोरोना पर लगाम लगाने पीएम मोदी एक बार फिर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जिसके चलते राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। इसके आलवा पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण अभियान की भी जानकारी मुख्यमंत्रियों से लेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version