MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्रों ने कहा- पैसे दिए हैं तो नकल करेंगे, जांच के आदेश

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। परीक्षा में छात्रों द्वारा 1000 से 1500 रुपये देकर नकल कराने के आरोप लगे हैं।

कैसे हुआ खुलासा
मंगलवार को आयोजित परीक्षा के दौरान एक युवक ने छात्रों को नकल करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसे बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में छात्र यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने प्रबंधन को पैसे देकर नकल की व्यवस्था कराई है।

क्या कह रहे हैं अधिकारी
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने भी वीडियो में नकल को स्पष्ट रूप से देखा है। उन्होंने मंगलवार को हुई परीक्षा को रद्द करने की बात कही है और मामले की जांच जारी है।

परीक्षा की स्थिति
60 से अधिक छात्र एमएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे।
भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 10 फरवरी से 5 मार्च तक चल रही हैं।
मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version