भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव में बयानबाजी तेज हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जम कर तंज कस रहे है। वही मौके-बेमौके विवादास्पद बयान देकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर मीडिया से चर्चा की।
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा की नेताओ को अपनी भाषा में धैर्य रखना चाहिए।
ये भी पढ़े : जीतू पटवारी – बीजेपी ने पुलिस वाले गुंडे पाल रखे है, आवाज दबाने का काम करते है
कांग्रेस को बताया उपचुनाव दुबारा होने की वजह –
साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने अपने बयान में कांग्रेस को उपचुनाव होने की वजह बताया और कहा राष्ट्रीय वादियों पर हमला करती थी कांग्रेस सरकार इसलिए चुनाव की नौबत आई।
उन्होंने आगे कहा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में हो रही जनसभाओं में भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर ख़राब स्तर की भाषा में आरोप लगा चुके हैं। किसी एक दल का नेता कोई आरोप लगाता है तो दूसरे दल का नेता भी उसी स्तर पर उतरकर उसका जवाब दे रहा है।
एक दूसरे के स्तर पर उतरकर जवाब देते है।
ये भी पढ़े : दिग्विजय का आरोप बीजेपी उम्मीदवार दे रहा मां बहन की गालियां
नेता अपनी भाषा में रखे धैर्य
उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर निम्न स्तरीय भाषा में आरोप लगाए जा रहे है उन आरोपों के बीच सांसद प्रज्ञा ने कहा है कि नेताओं को अपनी भाषा में धैर्य रखना चाहिए। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपचुनावी दौर में अनुपस्थिति को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कांग्रेस को समझ आ गई है, इसलिए उन्हें इस उपचुनाव से दूर रखा गया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता स्टार प्रचारक हैं।
ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया
मालूम हो –
कुछ समय पूर्व चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तरीक निश्च्ति की गई थी। जिसमे मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदान की तरीक 3 नवंबर तय की थी।
साथ ही 10 नवंबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़े : कांग्रेस के किसान अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने दिया विवादित बयान, सियासत हुई तेज
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप