भोपाल| की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजो के रुझान बस कुछ ही देर में आने शुरु हो जाएंगे. जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी है. क्योंकि ये नतीजे करेंगे के प्रदेश का राजनीतिक भविष्य क्या होगा. इन उपचुनाव में शिवराज सरकार के 14 मंत्री चुनाव मैदान में था. लिहाजा इन मंत्रियों की सीटों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जी मध्य प्रदेश आपको दे रहा है|
- सांवेर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट करीब 2000 वोट से आगे चल रहे हैं.
- सुवासरा विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान में मंत्री हरदीप सिंह डंग 1500 वोट से आगे चल रह हैं.
- सांवेर विधानसभा सीट पर पोस्टल बेलेट की गिनती शुरु हो गयी है. यहां बीजेपी के तुलसी सिलावट का मुकाबला कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू से हैं
28 विधानसभा सीटों में इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट सबसे हाईप्रोफाइल सीट है. यहां सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सबब बनी हुई है. यहां बीजेपी के तुलसी सिलावट का मुकाबला कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डु से हुआ है. खास बात यह है कि प्रेमचंद गुड्डु इस सीट से एक बार उपचुनाव जीत चुके हैं लिहाजा वे दूसरी बार जीतते हैं या सिलावट अपनी सीट बरकरार रखते हैं इस पर सबकी नजरें होगी|
सांवेर विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तुलसी सिलावट ने बीजेपी के राजेश सोनकर को 2 हजार 945 वोट से हराया था. इस सीट पर अब तक हुए 13 चुनाव में से 6 बार कांग्रेस और 7 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है|