ग्वालियर। जयोतिरादित्य सिंधिया (Scindia) जब से बीजेपी में आये तब से कांग्रेस और बीजेपी में आरोपों का दौर चला हुआ। कभी सिंधिया पर कांग्रेस कोई आरोप लगाती है तो कभी बीजेपी उस आरोप के विरोध में विरोधारोप करती है।
अब सिंधिया ने खुद कमलनाथ को कांग्रेस सरकार गिरने की वजह बताया है।
कार्यकर्ता सम्मलेन में उपस्थित नेता
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में पूर्व विधानसभा सीट के रामकृष्ण मंडल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, माया सिंह, धीर सिंह तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, शरद गौतम, रामेश्वर भदौरिया, विजय सक्सेना, हरीमोहन पुरोहित सहित कई नेता उपस्थित थे।
सबकी उपस्थिति में सिंधिया ने कैसे कांग्रेस पर तंज।
कमलनाथ ने अंचल के प्रतिनिधियों को किया अनदेखा
सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार को अंचल में 34 सीट में से 26 विधानसभा सीट मिली। लेकिन जैसे ही सरकार बानी कमलनाथ ने अंचल से चुने हुए प्रतिनिधियों को अनदेखा करना शुरू कर दिया। इसी वजह से कांग्रेस सरकार गिर गई।
अब बीजेपी ने मोर्चा संभाला हुआ है।
अब कमलनाथ अपनी सत्ता हाथ से निकलने के बाद पूछ रहे है, की मेरा क्या कुसूर था।
यह भी पढ़े : PM मोदी करेंगे 100 रु का सिका जारी आज राजमाता की जन्म शताब्दी पर
15 महीनों में बस जनता के साथ वादा खिलाफी हुई
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के तौर पर 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही। लेकिन न तो गरीबों को पट्टा मिला और न ही विकास का काम हुआ, बल्कि हर मामले में जनता के साथ वादा खिलाफी हुई। वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया जो व्यक्ति ग्वालियर-चंबल के साथ वादा खिलाफी करे, वो जनता का गद्दार है।
अब मैं भाजपा के परिवार का हिस्सा हूं।
उन कार्यकर्ताओ के साथ हूं, जो पार्टी की नींव है।
मतदान केंद्र की रक्षा करनी है
कार्यकर्ता के लिए मतदान केन्द्र एक किले के समान है और इसकी रक्षा करनी है। इन बूथों की रक्षा करते हुए पूरे प्रदेश में 28 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है। श्री सिंधिया ने कहा कि मुन्नालाल गोयल जब यहां के विधायक थे, वे सड़क, बिजली, पानी की समस्या लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पासे जाते तो उनके दरवाजे बंद मिलते थे।
ग्वालियर-चंबल की जनता कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद करने हैं।
अब सभी लोग श्री गोयल को जिताये।
यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ग्वालियर में डाल दिया है डेरा