Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

लाड़ली बहनों के खाते में आज पहुंचेगी 22वीं किस्त, CM ने किया ऐलान

CM announced

CM announced

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों के लिए एक शानदार खबर आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 8 मार्च को लाड़ली बहनों को 22वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण, प्रशिक्षण प्राप्त बेटियों को नियुक्ति पत्र, और 200 ई-साइकिल का वितरण भी किया जाएगा।

समय से पहले किस्त जारी

आमतौर पर लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है, लेकिन इस बार होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोहन सरकार ने समय से पहले इस योजना की किस्त जारी करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 22वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये भेजे जाएंगे।

पहले भी समय से पहले जारी हो चुकी है किस्त

यह पहली बार नहीं है जब मोहन सरकार ने समय से पहले किस्त जारी की हो। त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पहले भी किस्तों को जल्द जारी किया है। उदाहरण के लिए, पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर 1 मार्च को 10वीं किस्त, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा के मौके पर 5 अप्रैल को 11वीं किस्त, 12वीं किस्त 4 मई को और 17वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। इस बार होली और महिला दिवस के मद्देनजर किस्त समय से पहले जारी की जा रही है।

सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को खुशियों की सौगात! ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ अंतर्गत कल 8 मार्च को खातों में आएगी सम्मान और स्वाभिमान की 22वीं किस्त।

एमपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। अब तक इस योजना की 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। आज, 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के खास मौके पर सीएम मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से 22वीं किस्त जारी करेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर महीने महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर करती है, जो कि सालाना 15,000 रुपये होते हैं।

यह भी पढ़िए : सोने की कीमतें फिर बढ़ीं, देखें आज का रेट

Exit mobile version