Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

जनता के हाथ होगा सरकार का बजट, पढ़िए पूरी खबर

government

government

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बार मप्र सरकार ने एक नया कदम उठाते हुए बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड जारी करने का निर्णय लिया है।

क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल पर सरकार की आय, खर्च और विभिन्न विभागों को मिलने वाली निधि के आंकड़े देखे जा सकेंगे। वित्त विभाग ने इस बार बजट की ई-बुक तैयार की है, जो क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल में दिखाई देगी। आम लोग इस ई-बुक को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सहेज भी सकेंगे।

क्यूआर कोड बजट जारी होने से एक दिन पहले सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद यह क्यूआर कोड सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसके अलावा, 11 मार्च को 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, जिसका अनुमानित आकार 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगा।

विधानसभा का 15 दिवसीय सत्र 10 मार्च से शुरू, 9 बैठकें होंगी

विधानसभा का 15 दिनों का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसमें कुल 9 बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, और 12 मार्च को डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के आगमन, अभिभाषण और बजट पेश करने के दिन की व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह और अधिकारियों से जानकारी ली।

त्योहारों और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण सत्र की तारीख बदली

इस सत्र के दौरान होली और रंगपंचमी जैसे त्योहार होंगे, जबकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण बजट सत्र की तारीख 15 दिन आगे बढ़ाई गई, जिस पर कांग्रेस पहले ही विरोध जता चुकी है।

सीएम ने दिए तर्कपूर्ण और तथ्यात्मक जवाब देने के निर्देश

बैठक में सीएम यादव ने कहा कि प्रश्नों और ध्यानाकर्षण आदि के जवाब तथ्यात्मक और तर्कपूर्ण तरीके से दिए जाएं। उन्होंने लंबित शून्यकाल, अपूर्ण उत्तर, आश्वासन और लोक लेखा समिति की सिफारिशों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि पंद्रह दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होंगी और इस सत्र में 5 विधेयक पेश होने की संभावना है।

विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा और इसके आसपास जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जारी आदेश 24 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

विधानसभा से राजभवन, सीएम निवास क्षेत्र, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन, राजभवन की ओर जाने वाले समस्त मार्गों, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, नीलम पार्क, जहांगीराबाद, शाहजहांनी पार्क तलैया, आंबेडकर पार्क टीटी नगर, चिनार पार्क वाले रास्तों पर सख्ती बरती जाएगी।

यह भी पढ़िए : महिला दिवस पर MP टूरिज्म बोर्ड ने महिलाओं के लिए शुरू की नई योजना

Exit mobile version