मंत्रीजी के भतीजे ने दंदरौआ धाम पर DSP को हड़काते हुए हटाया बेरीगेट्स

भिंड। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे रिंकू उर्फ भारत सिंह भदौरिया की दबंगई गुरुवार को दिखी। वे दंदरौआ धाम पर आयोजित सियपिय मिलन समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वे वीआईपी गेट से एंट्री चाहते थे। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात डीएसपी सुरेंद्र यादव ने रोकना चाहा। डीएसपी के रोकने पर मंत्री के भतीजे ने प्रदेश सरकार का रौब दिखाया। जब डीएसपी ने सुरक्षा की बात कही तो सिंधिया समर्थित मंत्री के भतीजे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान मंत्री के भतीजे ने डीएसपी को खूब हड़काया और बेरीगेट्स हटाते हुए लग्जरी कार को आयोजन स्थल तक लेकर पहुंचे।

ये मामला गुरुवार की दोपहर का है। यहां मौजूद ग्रामीणों ने सिंधिया समर्थित मंत्री के भतीजे रिंकू अपने समर्थकों के साथ दंदरौआ धाम पर आयोजित सियपिय मिलन समारोह में शामिल होने आए थे। वे शॉर्ट रास्ते से होते हुए वीआईपी गेट से कार समेत प्रवेश करना चाहते थे। यहां मौजूद डीएसपी सुरेंद्र सिंह यादव ने मंत्री के भतीजे के लड़के को बेरीगेट्स हटाने से रोक दिया। इसके बाद मंत्री के भतीजे रिंकू मौके पर आए उन्होंने बेरीगेट्स हटाने की बात कही। इस पर डीएसपी ने कहा कि ये वीआईपी गेट है। यहां से अति महत्वपूर्ण व्यक्ति ही अंदर जा सकता है। इस पर मंत्री के भतीजे ने रौब भरे अंदाज में अपना परिचय दिया और डीएसपी को हड़काते हुए बेरीगेट्स हटाए।

डीएसपी से बोला- ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं। इस दौरान मंत्री के भतीजे ने बद्दतमीजी भरे लहजे में पुलिस अफसर से बात की और अपनी कार को निकाल कर ले गए। ये सब मौके पर मौजूद ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने अपने कैमरे में कैद किया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सुरक्षा नियमों को तोड़ते हुए अपनी कार को मंत्री के भतीजे ने निकलवाई। यहां मौजूद ग्रामीणों ने खूब खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि मंत्री के भतीजे हो तो कुछ भी करोगे। जनता मर रही है मंत्री का भतीजा कार से अंदर जा रहा है। जब चुनाव होता है तो जीतने के लिए भीख मांगते हो अब जनता कुचल रही है। ऐसे में मंत्री का भतीजा रौब दिखा रहा है। इस पूरे मामले में जब मंत्री के भतीजे से मीडिया ने इस पूरे संदर्भ में बातचीत करनी चाही तो कई जवाब नहीं दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों पर माइक आईडी मंत्री भतीजे द्वारा हटाई गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version