गाड़ी में पत्नी के साथ आ रहे विधायक को हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर

मंदसौर। मंदसौर विधायक का वाहन आज दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। लेकिन बड़ा हादसा टल गया। मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिय ने बताया कि आज दोपहर में वे पत्नी के साथ भोपाल के लिए निजी कार से रावाना हुए थे। भोपाल में सुबह उन्हें कार्यशाला में शामिल होना था। दोपहर में वे यशनगर स्थित अपने निवास से निकले थे। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर महू नीमच फोरलेन हाईवे नया खेड़ा के निकट उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक का वाहन डैमेज हो गया।

 

लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार विधायक यशपाल सिंह सिसौदिय उनकी पत्नी और वाहन चालक में से कोई चोटिल नहीं हुआ। हादसे की सूचना पर शहर कोतवाली टीआई और नई आबादी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक सिसौदिय ने बताया की कल भोपाल में होने वाली कार्यशाला में उन्हें शामिल होना था। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लिहाजा अर्जेंट भोपाल पहुंचना था इसलिए वे दूसरा वाहन लेकर भोपाल रवाना हो गए। हादसे में खरोच तक नहीं आई इसके लिए उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version