युवक ने कुत्ते को काटकर कच्चा चवाया, लोगो को दिखाकर पीया खून

भिंड। भिंड में युवक पालतू कुत्ते को काटकर कच्चा चबा गया। छत पर चाकू से कुत्ते को काटा। मोहल्लेवालों को दिखा-दिखाकर कुत्ते का खून पीया। मामला दबोह कस्बे के वॉर्ड-4 का है। मोहल्ले के लोगों ने दबोह थाने में शिकायत की। पहले पुलिस ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकती। पुलिस लुटेरे और गुंडे-बदमाशों को पकड़ने का काम करती है। युवक विक्षिप्त है। बाद में विवाद बढ़ा तो युवक को पकड़कर ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भेजा।

दबोह के फिरोज मोहल्ले की घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। वीडियो अब सामने आया है। 25 साल के युवक ने कुत्ते की खाल और कंकाल को खिड़की पर लटका दिया। जब भी उसके घर की गली से होकर कोई गुजरता है तो वह कुत्ते की खाल और कंकाल को चबाने-चाटने लगता है। मोहल्लेवालों के आपत्ति जताने पर परिजन ने युवक को कमरे में बंद कर दिया। लोग युवक को मानसिक चिकित्सालय भिजवाने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि घटना वाले दिन युवक घर में अकेला था। उसके घर में छोटा भाई और मां है। दोनों घटना वाले दिन शादी में गए थे।

युवक की करीब 3 साल से दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसका इलाज भी ग्वालियर में चल रहा है। वह कमरे की खिड़की पर आकर अजीब बातें करता है। वो स्थानीय नेता के बारे में बातें करता नजर आता है। स्थानीय निवासी रहीश खान का कहना है कि युवक सिरफिरा है। उसने पिछले साल उसके सिर में लाठी मार दी थी। सात टांके आए थे। थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। अब तो इसने अजीब हरकत कर डाली है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version