कोरोना मरीज, घरवालों को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से की पिटाई ये वजह है

खंडवा | मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस टीम एक कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंची. यहां विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने मरीज पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इस बीच जब माता-पिता और बहन ने बीच बचाव करना चाहा तो पुलिस उन पर भी टूट पड़ी पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज कर दिए. मामला सामने आने के बाद SP ने टीआई गणपतलाल कनेल को लाइन अटैच कर दिया. विधायक राम दांगोरे ने भी कहा कि इसकी जानकारी सीएम को देंगे और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करवाएंगे|

जानकारी के मुताबिक, घटना खंडवा के थाना छैगांवमाखन के गांव सिरसोद बंजारी की है. यहां चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम श्री राम पटेल के घर पहुंची. टीम उनके बेटे ललित का सैंपल लेने आई थी. सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद टीम ललित को लेने के लिए घर पहुंची. इस पर घरवालों न कहा कि बेटा घर पर रहकर ही स्वस्थ हो जाएगा, क्योंकि संक्रमित युवक की मां लक्ष्मीबाई खुद आशा कार्यकर्ता ह |

 
इसी बात पर स्वास्थ्यकर्मियों और परिजनों में कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दे दी. आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्रमित युवक और परिजन को घर से निकाला और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. किसी ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि उनके साथ हाथापाई की गई. इसके बाद उन्होंने डंडे मारे|
error: Content is protected !!
Exit mobile version