इन्दरगढ। थाना लॉच क्षेत्र के ग्राम खैरोंना घाट से अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की। सूचना मिलते ही घटना खैरोंना घाट कच्चे रास्ते से निकलने के दौरान लॉच पुलिस ने जप्ती कार्यवाही की है। लॉच थाना प्रभारी ॠचा दण्डौतिया से प्राप्त जानकारी में खैरोंना घाट खदान से अवैध रेत परिवहन करते हुये दो ट्रैक्टरों को रोककर चालकों से रेत परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मॉगने पर वह नहीं दिखा सके।
ये भी पढ़े : मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रमुख ब्राह्मण नेताओं में आखिर तकरार क्यों
कब्ज़ा धारको के नाम –
जिस पर चालक विवेक पुत्र सुरेश निवासी लिलवारी थाना असवार ( भिण्ड ) के कब्जे से लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर कृमॉक एमपी – 30 / ऐबी /1578 तथा बन्टी पुत्र धन सिंह पटवा (28) निवासी खडौआ थाना इन्दरगढ के कब्जे से फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर कृमॉक एमपी – 32 / एए / 7302 जिनमें तकरीवन 200 – 200 घनमीटर रेत खनिज गौड अधिनियम के तहत जप्त कर खनिज विभाग को पत्र प्रेषित किया है।
ये भी पढ़े : उपचुनाव में किन्नर की दावेदारी ने बढ़ाई शिवराज-सिंधिया की टेंशन
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप