Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

Elon Musk पर उमा भारती का बड़ा बयान, बर्ताव को बताया दिमागी गरीबी

भोपाल। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क द्वारा भारतीयों को डिपोर्ट करने पर की गई टिप्पणी की मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- ‘अवैध निवासी भारतीयों को निकाले जाने का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने बहुत क्रूर एवं अमानवीय तरीके से मजाक बनाया है, यह घोर निंदनीय है।’

उमा भारती ने आगे लिखा- ‘अवैध घुसपैठियों को अपने देश से निकालने का हर देश को अधिकार है। हमने भी निकाले हैं और निकाल के रहेंगे, लेकिन अशिष्ट और असभ्य बर्ताव तो फांसी की सजा प्राप्त किए हुए अपराधी के साथ भी नहीं होता। दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का बर्ताव उनकी दिमागी गरीबी एवं संस्कारों की फूहड़ता दर्शाता है।’

पांच दिन पहले भी किया था पोस्ट
पांच दिन पहले भी उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था- ‘अमेरिका में रहे अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी बेडियों में जकड़कर भारत वापस भेजा गया, वह निंदनीय है, लेकिन इससे भारत के भाजपा के सभी विरोधी दलों को भी सबक लेना चाहिए।’

‘हम जब बंग्लादेश एवं रोहिंग्याई घुसपैठियों को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो हमारे सारे विपक्षी दल एक होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं, क्योंकि घुसपैठिए उनके वोट बैंक है।’

क्या लिखा था एलन मस्क ने
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों सहित अन्य देशों के लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन हथकड़ी पहनाकर वापस भेज रहा है। व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो को एलन मस्क ने रीपोस्ट हुए लिखा ‘हा हा, वाह’। एलन मस्क के इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भड़क गई हैं।

Exit mobile version