मुंबई |में मसूर अभिनेत्री ज़रीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे धारावाहिकों में काम कर अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जरीना रोशन खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते अभिनेत्री की जान चली गई। वो 54 साल की थीं। जरीना के निधन पर कई सितारों ने दुख जताया है।
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
कुमकुम भाग्य फेम ‘इंदु दादी (Indu Dadi )उर्फ जरीना रोशन खान का 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है. जरीना की मौत से उनके को-स्टार्स और कुमकुम भाग्य के एक्टर्स शॉक्ड हैं. सभी ने जरीना के साथ पुराने दिनों को याद कर शोक जताया है|
यह भी पढ़े : कमलनाथ ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को कहा “आइटम”
टीवी एक्ट्रेस श्रृति झा ने जरीना के साथ एक फोटो और डांस करते हुए जरीना का एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी डालकर अपना दुख जताया है. वहीं एक्टर शब्बीर अहलुवालिया ने जरीना के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘वो चांद सा रोशन चेहरा’.इन तस्वीरों से पता चलता है कि जरीना की अपने को-स्टार्स से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी|
यह भी पढ़े : ग्वालियर में 8,30,459 मतदाताओं को तीन विधायक चुनने का अधिकार
Recent Comments