G-LDSFEPM48Y

उदित राज का विवादित बयान, कहा बीजेपी जीती तो दलितों की मौत के समान होगा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे है। जिसमे हर नेता अपना योगदान देने को आतुर है। बता दे हर नेता बयानबाजी के द्वारा योगदान दे रहा है। कोई किसी के कटाक्ष करता है तो कोई उस पर पलटवार। उपचुनाव में बयानबाजी एक प्रथा बन गई है,जिसे हर नेता निभाने का प्रयास कर रहा है। हर नेता, प्रत्याशी, उम्मीदवार कोई भी हो छोटा या बड़ा कसी भी पार्टी का हो बयान पर पलटवार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।

ये भी पढ़े : बीजेपी सत्याग्रह – किसानो की मांगो को लेकर उनके साथ खेतो में बैठेंगे नेता

दलितों की मौत के सामान बीजेपी की जीत –

इसी प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचार व राज्यसभा सांसद उदित राज (Udit Raj) ने विवादित बयान दिया हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप गहन आरोप लगाया और कहा, कि मध्यप्रदेश में बीजेपी जीती, तो यह दलितों की मौत के समान होगा। उन्होंने आगे कहा, कि इस देश में दलितों को अपमानित होकर जीना पड़ेगा। हालत बहुत खराब हो जाएंगे, उत्तरप्रदेश RSS की प्रयोगशाला में दलितों पर इतना दबाब डाला जा रहा है, जिसकी कोई हद नही हैं।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान, वैक्सीन से नहीं रहेगा कोई अछूता

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!