Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

MP में एक्सपायरी बीयर मामले में बड़ा गोलमाल, जानें पूरा मामला

expired

expired

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक्सपायरी डेट की बीयर को राज्य के बाजार में बेचा गया। छत्तीसगढ़ से वापस भेजी गई सोम कंपनी की बीयर को आबकारी विभाग ने नष्ट करने का दावा किया, लेकिन असल में उसे बाजार में बेच दिया गया। इस मामले में आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई को छिपाने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बीयर को नष्ट करने का मूल्य 4 करोड़ 20 लाख रुपये बताया गया, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 13 करोड़ 22 लाख रुपये से भी ज्यादा थी।

विभाग ने मामले को दबाने के लिए यह दावा किया कि बीयर 21 जनवरी 2025 को नष्ट कर दी गई, लेकिन वास्तविकता में यह बीयर मध्य प्रदेश के बाजार में बेची गई। इस मामले को लेकर अब मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं और आला अधिकारियों तक यह मामला पहुंच चुका है।

समीक्षा के दौरान यह भी सामने आया कि 50 ट्रकों में भरकर छत्तीसगढ़ भेजी गई बीयर की एक्सपायरी डेट पहले ही समाप्त हो चुकी थी, और फिर बिना उचित अनुमति के इसे वापस लाकर बेच दिया गया। इस घोटाले में आबकारी विभाग के कार्यों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, और आबकारी आयुक्त को नोटिस जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए : MP में IAS अफसरों की हुई पोस्टिंग, ये देखे लिस्ट

 

Exit mobile version