नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने कमलनाथ को भेजा नोटिस और जवाब मांगा है कमलनाथ की बढ़ती मुश्किल है इमरती देवी का आइटम कहने वाले विवाद बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस 48 घंटों में देना होगा जवाब|
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
इमरती देवी ने कमल नाथ(Kamal Nath)की तुलना राक्षस से की। उन्होंने कहा कि मैं कमल नाथ का पैर छूती तो भगा देते थे। तू-तड़ाक कर बोलते थे। मैं राक्षस मानती हूं। डबरा विधानसभा सीट से भाजपा (BJP )प्रत्याशी और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी(Minister Imrati Devi) पर रविवार को की गई अमर्यादित टिप्पणी से मचा बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा विरोध स्वरूप भाजपा नेताओं ने प्रदेश भर में दो घंटे का मौन उपवास रखा था |