फीमेल फैन ने सिंधिया की 15 में बना दी तस्वीर

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार दोपहर दिल्ली से फ्लाइट के जरिए ग्वलियर पहुंचे थे, लेकिन 45 मिनट की यात्रा में उनकी एक फीमेल फैन ने फ्लाइट में ही उनको आश्चर्यचकित करने वाला कारनामा कर दिया। सिंधिया को पता भी नहीं चला और उनकी तस्वीर इस फैन ने एक कागज पर उकेर दी। जिस अंदाज में सिंधिया फ्लाइट में बैठे थे उसी अंदाज में अपनी तस्वीर और उसके नीचे चार लाइन की कविता दिखकर वह हैरान रह गए। पहले पूछा अभी फ्लाइट में बनाई है, क्या कह रही हो। सिंधिया की यह फैन सिविल एविएशन में ही कर्मचारी हैं। पिछले नौ साल से ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बारे में सोच रही थी। आज (शनिवार) को मौका मिला तो फ्लाइट में सिर्फ 15 मिनट में उन्होंने यह तस्वीर बना दी।

 

 

ग्वालियर की रहने वाली नेहा शर्मा उर्फ वर्षा अभी सिविल एविएशन में जॉब करती हैं। इससे पहले वह ताज होटल ग्रुप से जुड़ी हुई थीं। जिस कारण वह सिंधिया परिवार को काफी नजदीक से देखती रही हैं। यही कारण है कि नेहा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बीते 9 साल से मिलना चाहती थीं। इससे पहले एक दो बार उनकी मुलाकात तो हुई, लेकिन उस तरीके से नहीं हो पाई। नेहा को बचपन से ही चित्रकारी का शौक है। इससे पहले वह चावल से छत्रपति शिवाजी को सजीव रूप में उकेर चुकी हैं। शनिवार को जब वह दिल्ली से ग्वालियर आ रही थीं तो फ्लाइट में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर वह चकित रह गईं। इसके बाद क्या था नेहा की नौ साल की तमन्ना आज पूरी होते नजर आ रही थी। फ्लाइट में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास नहीं जा सकती थीं

 

लेकिन नेहा ने अपने बैग से कॉपी पेंसिल निकाली और सिंधिया का एक चित्र उस पर उकेर दिया जो स्कैच फॉम में था। इसके बाद उसमें आकर्षण रंग भरे और सिंधिया को लेकर वह कितनी ग्लेड हैं उसको भी जाहिर किया। जब ग्वालियर एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया उतरे तो नेहा से मुलाकात की। जिसके बाद सिंधिया भी अपना स्कैच देखकर हैरान रह गए। सिंधिया ने एयरपोर्ट के बाहर ही नेहा की जमकर प्रशंसा की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version