सांसद के साथ धक्का-मुक्की, कई नेता हिरासत में लिए

रतलाम। रतलाम में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सार्वजनिक सड़क पर चक्काजाम लगाने का आरोप है। जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें जयस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद राय, डॉ. अजय ओहरी, डॉ. आनंद राय, विलेश खराड़ी, अनिल निनामा, गोपाल वाघेला शामिल हैं।

 

मामला मंगलवार रात का है। रतलाम जिले के धराड़ गांव में रतलाम-झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर और रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर एवं अन्य लोगों के साथ जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहां जयस नेताओं ने सांसद और विधायक के वाहन को घेरा और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। इससे क्षेत्र में तनाव हो गया। पथराव में कलेक्टर का गनमैन भी घायल हुआ। पुलिस ने तत्काल हालात पर काबू किए।

 

रतलाम के एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि जयस के नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 341, 353, 332, 146, 147, 336, 506 और एससी/एसटी एक्ट 1989 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया है। जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version