झाड़-फूंक के बहाने बेहोश कर युवती से तीन युवकों ने किया बलात्कार

मुरैना। मुरैना में एक युवती से तीन युवकों ने बलात्कार किया और उसे खेत में डाल गए। महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर रोते हुए पूरी बात मीडिया को बताई। उसने बताया कि एक तो उसके साथ तीन युवकों ने बलात्कार किया और जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने मदद करना तो दूर उसे जेल में डालने की धमकी तक दे डाली।

 

महिला ने बताया कि वह इलाही मस्जिद के पास जयपुर की रहने वाली है। उसके पेट में दर्द होता था। कप्तानी भट्‌टो नामक एक महिला को वह जानती थी, जो कि झाड़-फूंक करके इलाज करती थी। मैंने भी उससे कहा कि वह मेरा इलाज कर दे, तो उसने कहा कि ठीक है, मेरे पास आ जाना।

 

6 नवंबर 2022 को दोपहर 3 बजे मैं उसके पास जब उसके बताए ठिकाने कैलारस चौराहे पर पहुंची, तो वह वहां मुझे मिली। फिर बोली कि यहां कहां पेट देखेंगे, तुम मेरे साथ मेरे घर चलो, वहीं तुम्हारा इलाज करेंगे। मैं उसकी बातों में आकर उसके बेटे जाकिर खाने के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। वह लड़का बस्तौली रोड पर ले गया, वहां पर इस्लाम नामक एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। वहां उसे बेहोश करके उसके साथ इस्लाम व दो अन्य लोगों ने बलात्कार किया और उसे कैलारस चौराहे के पास मौजूद एक खेत में डाल कर भाग गए। इसके बाद जब वह रात 10 बजे कैलारस थाने पहुंची तो उसने वहां मौजूद महिला एसआई से रिपोर्ट लिखाने को कहा लेकिन उन्होंने उसकी रिपोर्ट तो लिखी नहीं बल्कि उलटा जेल में डालने की धमकी दे डाली। उसके बाद वह अगले दिन सुबह फिर कैलारस थाने पहुंची लेकिन उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद वह अब एसपी ऑफिस आई है। इस मामले की जांच की जाएगी। महिला के साथ अन्याय कतई नहीं होने दिया जाएगा। उसकी एफआईआर लिखी जाएगी।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version